10 lines on Earthquake in Hindi – इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे भूकंप पर निबंध 10 वाक्य या लाइन का जिसे Hindi Essay और Speech लिखने के लिए सभी Class के Students उपयोग में ले सकते हैं।
10 lines on Earthquake in Hindi
भूकंप पर निबंध
- धरती के अचानक हिलने की घटना भूकंप कहलती है ।
- जब हमारी पृथ्वी की आंतरिक सतह अधिक गर्म हो जाती है, तो एक हलचल सी उत्पन्न होती है। तब उस स्थिति में भूकंप की स्थिति उत्पन्न होती है।
- भूकंप कभी कभी बहुत ही धीमी गति से आता है, जिसका सिर्फ हमें आभास होता है कि भूकंप की कम्पन सी उत्पन होती है।
- कभी -कभी भूकंप अचानक बहुत तेजी से आता है, जिससे काफ़ी मात्रा में नुकसान होता है।
- भूकंप के दुष्प्रभाव इतने भयानक होते हैं की कई वर्षों तक भी इसका प्रभाव दिखाई देता है।
- भूकंप को रोका नहीं जा सकता परंतु सावधानियाँ बरतने से इससे होने वाली क्षति जरूर कम की जा सकती है।
- इससे बचाव के लिए भूकंपरोधी भवनों का निर्माण करना चाहिए।
- भूकंप के कंपन महसूस होने पर ऑफिस घर या भवन पर ना रुके , खुले मैदान में निकले।
- कमजोर भवन तथा पुरानी बिल्डिंग या पुल के पास खड़े ना रहे।
- जापान को भूकंप का देश कहा जाता है।
तो दोस्तों, आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट 10 lines on Earthquake in Hindi पसंद आयी होगी और नयी जानकारी मिली होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें।