10 lines on Rabindranath Tagore in Hindi | रविंद्रनाथ टैगोर पर निबंध

10 lines on Rabindranath Tagore in Hindi – आज हम जानेंगे रविंद्रनाथ टैगोर पर निबंध 10 लाइन या पंक्तियों में जिसे Hindi Essay और Speech के लिए सभी Class के Students उपयोग में ले सकते हैं।

 

दोस्तों रविंद्रनाथ टैगोर भारत के एक महान और प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। रविंद्रनाथ टैगोर जी एक सुप्रसिद्ध लेखक, कवि और महान विचारक थे। तो आईये इस महान व्यक्तित्व के बारे में हम विस्तार से जानते हैं हमारी इस पोस्ट 10 lines on Rabindranath Tagore in Hindi के माध्यम से।

10 lines on Rabindranath Tagore in Hindi
रविंद्रनाथ टैगोर पर निबंध

  1. रवींद्रनाथ टैगोर बहुत बड़े कवि, साहित्यकार, नाटककार एवं राष्ट्रवादी थे।
  2. इनका जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था।
  3. इनकी माता जी का नाम शारदा देवी तथा पिता जी का नाम देवेंद्रनाथ ठाकुर था।
  4. इनका सम्बन्ध एक ऐसे परिवार से था जिसमे सभी लोग शिक्षित एवं कलाप्रेमी थे।
  5. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित “ जन गण मन” भारत का राष्ट्रीय गान है। बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान “आमर सोना बांग्ला” भी टैगोर ने ही लिखा था।
  6. रवींद्रनाथ टैगोर को बचपन से ही कविताएं लिखने का शौक था।
  7. सन 1913 में रवींद्रनाथ टैगोर जी को साहित्य नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था उनकी रचना गीतांजलि के लिए।
  8. सन् 1915 में जॉर्ज पंचम ने रवींद्रनाथ टैगोर जी को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया।
  9. महात्मा गाँधी जी को महात्मा की उपाधि रवींद्रनाथ जी ने ही दी थी।
  10. रवींद्रनाथ टैगोर जैसी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व की मृत्यु 7 अगस्त सन् 1941 को हुई थी।

FAQ

Q : रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म कब हुआ था ?
Ans : रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था।

Q : रवींद्रनाथ टैगोर कौन थे ?
Ans : रवींद्रनाथ टैगोर बहुत बड़े कवि, साहित्यकार, नाटककार एवं राष्ट्रवादी थे।

Q : रवींद्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार कब मिला ?
Ans : सन 1913 में रवींद्रनाथ टैगोर जी को साहित्य नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था उनकी रचना गीतांजलि के लिए।

Leave a Comment