10 Lines on Statue of Unity in Hindi स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर निबंध 10 लाइन to learn and write Hindi Essay / Speech for class 1 2 3 4 5 6 7 8 9 and 10 students. These few lines about Statue of Unity are collected from different sources. You may also check some best 10 lines Taj Mahal on our site.
10 Lines on Statue of Unity in Hindi
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर निबंध 10 लाइन
(1)
लौह पुरुष कहलाये जाने वाली सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से जाना जाता हैं।
(2)
यह विशालकाय प्रतिमा नर्मदा नदी पर साधु द्वीप पर बनाई गई है, जो कि केवड़िया (गुजरात) पर स्थित है।
(3)
इस मूर्ति को पूर्णतया बनने में लगभग 5 वर्षों का समय लगा था।
(4)
यह प्रतिमा सरदार सरोवर बांध के सामने स्थित है, जो गुजरात राज्य का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।
(5)
सरदार पटेल की इस प्रतिमा का उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 में उनके जन्मोत्सव के दिन किया गया था।
(6)
यह प्रतिमा लगभग 597 फीट (182 मी) लम्बी है और यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से एक है।
(7)
इस विशाल प्रतिमा को बनाने में लगभग 2989 करोड़ रुपये की लागत आयी थी।
(8)
इस प्रतिमा को बनाने में लगभग 300 इंजीनियर और 3000 श्रमिकों का परिश्रम निहित है।
(9)
भारत को एक राष्ट्र का रूप देने वाले सरदार पटेल की याद में उनके इस प्रतिमा को एकता की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) नाम दिया गया।
(10)
इस प्रतिमा की डिजाइन पद्म पुरस्कार से सम्मानित श्री राम वी सुतार के द्वारा बनाया गया था।
*** Please share these 10 Lines on Statue of Unity in Hindi – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर निबंध 10 लाइन and spread awareness ***