10 lines on Tomato in Hindi – आज हम पढ़ेंगे टमाटर पर निबंध 10 लाइन जिसे Hindi Essay और Speech के लिए Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10 के Students निबंध और भाषण के लिए तैयार कर सकते हैं।
टमाटर सबसे ज्यादा खाये जाने वाली सब्जियों में आता है और टमाटर में विटामिन सी पाया जाता है और इसमें कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले के गुण भी पाए जाते हैं। आज की इस पोस्ट में हम टमाटर के बारे में 10 पंक्तियों में जानेंगे।
10 lines on Tomato in Hindi | टमाटर पर निबंध 10 लाइन
- टमाटर विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सब्जी है।
- टमाटर की शुरुआती खेती मैक्सिको के अंदर की गई थी उसके बाद अमेरिका से होते हुए विश्व भर में फैल गया।
- टमाटर लाल, हरा, सफ़ेद, और नारंगी रंगो में पाया जाता है। टमाटर की सबसे लोक्रप्रिय प्रजाति लाल है।
- इसका वैज्ञानिक नाम सोलेनम लाइको पोर्सिका हैं।
- टमाटर खाने से शरीर के अंदर एसिडिटी एकदम से खत्म हो जाती है।
- टमाटर के अंदर कैल्शियम एवं विटामिन A ओर विटामिन C पाये जाते है।
- टमाटर में साइट्रिक और मौलिक अम्ल पाया जाता हैं।
- टमाटर खाने से आंख की रोशनी बढ़ती है और मोटापा कम होता हैं।
- टमाटर की खेती वसंत ऋतु से लेकर ग्रीष्म ऋतु तक की जाती है।
- इसमें बहुत सारे पोषक तत्त्व पाये जाते हैं, टमाटर खाना सेहत के लिये बहुत फायदेमंद हैं।
तो आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट 10 lines on Tomato in Hindi | टमाटर पर निबंध 10 लाइन पसंद आयी होगी अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें। इससे पहले भी हमने आम पर 10 लाइन पोस्ट की थी आप उसको भी पढ़ सकते हैं।