Guru Nanak Dev Quotes in Hindi and गुरु नानक देव के सुविचार व अनमोल वचन with images and photos to download and share on this upcoming Guru Nanak Jayanti. You may also check some best Mahavir Swami Quotes on our site.
Guru Nanak Dev Quotes in Hindi
गुरु नानक देव जी सिखों के पहले गुरु थे। अंधविश्वास और आडंबरों के कट्टर विरोधी गुरु नानक का प्रकाश उत्सव (जन्मदिन) कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है हालांकि उनका जन्म 15 अप्रैल 1469 को हुआ था। सिख ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि गुरु नानक जी को परमात्मा का साक्षात्कार हुआ था औऱ परमात्मा ने उन्हें अमृत पिलाया था।गुरु नानक देवजी ने जात−पांत को समाप्त करने और सभी को समान दृष्टि से देखने की दिशा में कदम उठाते हुए ‘लंगर’ की प्रथा शुरू की थी।
(1)
भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं.
वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है….
(2)
दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए.
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है…
Guru Nanak Dev Ji Quotes about Life
(3)
प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ,
प्रभु के नाम की सेवा करो, और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ…
(4)
सदैव एक ही ईश्वर की उपासना करो….
(5)
बंधुओं ! हम मौत को बुरा नहीं कहते,
यदि हम जानते कि वास्तव में मरा कैसे जाता है…
(6)
ना मैं एक बच्चा हूँ , ना एक नवयुवक,
ना ही मैं पौराणिक हूँ, ना ही किसी जाति का हूँ…
(7)
ईश्वर सब जगह और प्राणी मात्र में मौजूद है…
Guru Nanak Dev Ji Quotes on Love
(8)
तेरी हजारों आँखें हैं और फिर भी एक आंख भी नहीं,
तेरे हज़ारों रूप हैं फिर भी एक रूप भी नहीं….
(9)
धन-समृद्धि से युक्त बड़े बड़े राज्यों के राजा-महाराजों की तुलना भी
उस चींटी से नहीं की जा सकती है जिसमे ईश्वर का प्रेम भरा हो….
(10)
मेरा जन्म नहीं हुआ है,भला मेरा जन्म या मृत्यु कैसे हो सकती है…
*** So friends, hope you like these Guru Nanak Dev Quotes in Hindi – गुरु नानक देव के अनमोल वचन on our site, please share your feedback below ***