Slogans on Air Pollution in hindi or वायु प्रदुषण स्लोगन व नारे to spread awareness about Air Pollution with pictures and posters to also share on whatsapp and facebook. These slogan on air pollution in hindi launguage are the best collection on the web to aware peoples. In India air pollution is increasing day by day due to veichles and other mediums, So let’s spread the awareness about this in our community.
Top 10 Slogans on Air Pollution in Hindi
वायु प्रदुषण स्लोगन व नारे
(1) पड़े लगाओ, शुद्ध हवा पाओ,
इस धरती को स्वर्ग बनाओ..
(2) वायु प्रदुषण को रोको,
अपने बच्चो के भविष्य की और देखो…!!
(3) प्रदुषण जो तेजी से बढ़ रहा है,
नई नई बीमारियाँ पैदा कर रहा है…!!
वायु प्रदुषण को रोकने के लिए स्वच्छ भारत अभियान एक अहम् भूमिका निभा रहा है और हमने हमारी साईट पर पहले ही Swachh Bharat Abhiyan Slogans आपके समक्ष रख चुके हैं, जिसको आपने काफी पसंद किया।
(4) पेड़ तेजी से कट रहे हैं,
इंसान के आयु घट रहे हैं…!!.!!
(5) हमें चाहिए – स्वच्छ, सुन्दर, शुद्ध, हवा…!!
(6) शुद्ध हवा की जरूरत हैं,
क्योंकि जीवन ख़ूबसूरत हैं…!!
(7) शुध्द हवा की जरूरत है,
क्योकि जीवन बहुत खुबसूरत है…!!
(8) शुद्ध वायु तो अब डब्बों में आने लगी हैं,
पर आज भी इसकी चिंता किसको पड़ी हैं…!!
(9) सारी धरती करे पुकार,
पर्यावरण का रखे खयाल…!!
(10) तरक्की के ख़ातिर हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई हैं,
अपने ही हाथों से हमने हवा को जहरीली बनाई हैं…!!
Some more Air Pollution Slogans in Hindi
(11) स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी,
तो स्वास्थ नहीं बचेगी…!!
(12) कुछ पाने के लिये हमने कीमत कितनी चुकाई, अपनी सांसो को खुद हमने जहेरली हवा दिलाई…!!
(13) स्वच्छ वायु के लिए हमें कुछ कर दिखाना होगा,
इन पेड़ों, बाग़-बगीचों को कटने से हमें बचाना होगा…!!
पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हमने Save Water Slogans पहले ही हमारी साईट पर पब्लिश कर चुके हैं। उन्हें भी अवश्य पढ़ें।
(14) जागो तुम, जागेगा भारत,
शुद्ध वायु पायेगा भारत…!!
(15) शुद्ध हवा बच्चों को,
तो ब्रेक अपने वाहन को…!!
(16) मनुष्य के स्वार्थ ने बनों का किया नाश,
तुम ऐसा भूल करने का मत करों प्रयास…!!
(17) कंपनीयो की चिमनियों से निकल रहा है धुआं,
ये है इंसानों की ज़िंदगी के लिए एक बड़ा जुआ…!!
(18) जो तुम नही जागें इस पल,
तो शुद्ध हवा नही मिलेगी कल…!!
(19) पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ,
इस धरती को स्वर्ग बनाओ…!!
(20) स्वच्छ हवा जो है पाना,
तो सबको है पेड़ लगाना…!!
Top 10 वायु प्रदुषण पर स्लोगन्स व कोट्स
(21) आने वाले कल के लिए पेड़ों को है बचाना,
प्रकृति को फिर से हर-भरा है बनाना…!!
(22) नित नए हो रहे अविष्कार प्रदुषण बढ़ा रहे लगातार, रोकना है अगर प्रदुषण बढ़ने की गति, तो उपयोग में लानी होगी अपनी मति…!!
(23) वायु प्रदुषण एक समस्या है,
हमें इसे जड़ से मिटाना है…!!
(24) वायु प्रदूषण को मिलकर हटाओं,
सब मिलकर ढेर सारा पड़े लगाओ…!!
(25) विकास और विज्ञान की ये कैसी हवा आयी,
खुद के हाथो से हमने खुद की चिता सजाई…!!
(26) प्रदुषण बढ़ रहा लगातार,
फैक्ट्रिया जो खुल रही कई हज़ार…!!
(27) अब इन शहरों में नहीं चलता शुद्ध हवा का झोका,
सोचों कौन कर रहा है किसके साथ धोखा…!!
(28) सांसो को भी मिल नहीं रहा शुद्ध हवा का झोंका,
सोचों कोन कर रहा है किसके साथ धोखा…!!
(29) तरक्की की क्या हमने गढ़ी कहानी हैं,
वायु प्रदूषण इसकी सबसे बड़ी निशानी हैं…!!
(30) वायु प्रदुषण बढ़ रहा है,
नई बीमारियाँ ला रहा है…!!
We do hope that you like our post Slogan on Air Pollution in Hindi language and also you are ready to spread the awareness to stop Air Pollution. Earlier we shared some best road safety slogans in hindi for road safety awareness. Please give your precious comments below to improve our site.