Teacher Quotes in Hindi and गुरु पर सुविचार व अनमोल वचन with Teacher Quotes Images photos and wallpapers to download to celebrate Teacher’s Day and Guru Purnima on social media. You will also get Guru Quotes in Hindi in this post to wish your favorite teacher.
Teacher Quotes in Hindi
(1)
“जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत शत प्रणाम…”
(2)
“आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो…”
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद…
(3)
“आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,
मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर…”
(4)
“हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे…”
(5)
“माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं…”
गुरु पर सुविचार व अनमोल वचन
(6)
“माँ-बाप की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू…”
(7)
“आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बतायी,
बारंबार नमन करता हूँ…
(8)
“जन्म दाता से ज्यादा महत्व शिक्षक का होता हैं क्यूंकि,
ज्ञान ही व्यक्ति को इंसान बनाता हैं जीने योग्य जीवन देता हैं…”
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन और हमारी कक्षा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित! हैप्पी टीचर्स डे…
(9)
मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं…”
(10)
“मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
Guru Quotes in Hindi
(11)
गुरू के अन्दर वह शक्ति हैं,
जो असंभव को संभव कर सकती हैं,
ज्ञान ही वह सागर हैं,
जो बाटने पर बढ़ता हैं…
(12)
गुरु ही एक वो अनमोल दिशासूचक है
जो जिज्ञासा, ज्ञान, बुद्धिमानी, और सफलता
के चुम्बक को सक्रिय बनाता है…
(13)
एक अच्छा गुरु
जितना बाहर से सरल नज़र आता है,
अंदर से उतना ही वह रोचक होता है…
(14)
गुरु छात्र के लिए गुरु ही नहीं होता
बल्कि वो एक अच्छा दोस्त,
तथा सत्य के मार्ग पर हमें चलाने वाला
एक गाईड भी होता हैं…
(15)
गुरु के पास ही वो जादुई कला हैं
जिससे मिट्टी भी सोने में बदल सकती हैं…
Teacher Status in Hindi
(16)
गुरु खुद कभी बुलंदियों पर नहीं पहुँचते
लेकिन बुलंदियों पर पहुँचने वालो को
एक गुरु ही निर्मित करता हैं…
(17)
हमारे जन्म दाता से ज्यादा महत्व
हमारे गुरु का होता हैं
जो हमें अपने ज्ञान से ज्ञानी बनाते हैं
और हमें अज्ञान के अंधेरो से
ज्ञान के उजाले की ओर लाते हैं…
(18)
जैसे हम अपने जीवन के लिए
माता पिता के कर्जदार होते हैं
परन्तु एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम
अपने गुरु के कर्जदार होते हैं…
(19)
सत्य का जो हमें पाठ पढ़ाएँ
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो अपने ज्ञान से हमारे जीवन को
आसान बनाये वही सच्चा गुरू कहलाये…
(20)
एक सरल और सुलझा गुरु
हमारी उम्मीद को प्रेरित कर सकता है
और कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है…
So friends, please share these Teacher Quotes in Hindi with Images – गुरु पर सुविचार व अनमोल वचन with your loving and caring teacher, and share your feedback in comment section and also check these articles on our site.