Suvichar in Hindi on Life – दोस्तों आज हम पढ़ेंगे ज़िन्दगी पर सुविचार व अनमोल वचन जो यहाँ इमेज और फोटो के साथ दी गयी है जिनको आप Download और शेयर भी कर सकते हैं। हमने कई बार लोगों से कहते सुना है ज़िन्दगी ज़िंदादिली का नाम है और कई मायनों में ये सही भी है।
ज़िन्दगी या लाइफ भगवान् के द्वारा दिया गया एक अमूल्य तोहफा है। ज़िन्दगी को ज़िंदादिली से जीने का अंदाज़ ही ज़िन्दगी का असली नाम है। ज़िन्दगी को सकारात्मक तरीके से जीने के लिए आपको पॉजिटिव रहना होता है आज ऐसे ही कुछ Suvichar in Hindi on Life हम आपके लिए लेकर आये हैं जो आपको प्रेरणा प्रदान करेंगे।
Top 10 ज़िन्दगी पर सुविचार | Suvichar in Hindi on Life
1
अगर जिन्दगी में कामयाब होना चाहते हो,
तो बोलने से ज्यादा सुनने की आदत डालो।
2
हमारी जिंदगी साइकिल चलाने के जैसे है,
अगर आपको बैलेंस बनाये रखना है,
तो आप को चलते रहना ही होगा।
3
जीवन में कोई भी रास्ता अपने आप नही बनता है,
हम लोग अपना रास्ता खुद बनाते है,
इसलिए हम लोग जैसा रास्ता बनाते है,
हमें वैसी ही मंजिल मिलती है।
4
जीवन में अगर एक बार जो फैसला कर लिया,
तो फिर मुडकर कभी मत देखना,
क्योंकि बार बार मुडकर देखने वाले कभी इतिहास नही बनाते है।
5
अगर आपमें अहंकार है और आपको गुस्सा बहुत आता है,
तो जिन्दगी में आपको किसी ओर दुश्मन की कोई जरूरत नही है।
6
अगर आप अपने बच्चे को उपहार नही देंगे तो वह थोड़े समय के लिए ही रोयेगा,
लेकिन अगर आपने उसे संस्कार नही दिए तो वह जीवन भर रोयेगा।
7
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी आता नही है,
उसे लाना पड़ता है।
8
अगर आप अपने दुखों का कारण दूसरों को मानते है,
तो आप कभी भी अपने दुखों को मिटा नही सकते है।
9
हम अपना भविष्य बदल नही सकते है,
लेकिन हम अपनी आदतों को जरूर बदल सकते है,
और हमारी आदतें हमारा भविष्य निश्चित रूप से बदल सकती है।
10
हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश में न हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह से दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश में है।
तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Top 10 ज़िन्दगी पर सुविचार | Suvichar in Hindi on Life पसंद आयी होगी, अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें।