10 lines on Guru Nanak Dev Ji in Hindi | गुरु नानक देव जयंती पर निबंध

10 lines on Guru Nanak Dev Ji in Hindi गुरु नानक देव जयंती पर निबंध 10 लाइन on upcoming Guru Nanak Jayanti to learn and write Hindi Essay / Speech for class 5 6 7 8 9 and 10 students. These few lines about Guru Nanak Jayanti are collected from different sources. You may also check some best 10 lines on Lord Ram on our site.

 

10 lines on Guru Nanak Dev Ji in Hindi
गुरु नानक देव जयंती पर निबंध

(1)
श्री गुरु नानक देव जी सिखों के पहले गुरु थे।


(2)
गुरू नानक एक महान धर्म प्रचारक और ईश्वर में विश्वास रखने वाले महापुरुष थें।


(3)
गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पाकिस्तान के पंजाब राज्य के तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था।


(4)
गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान तलवंडी को वर्तमान में ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है।


(5)
सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम सिख गुरु नानक साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गुरु नानक जयंती मनाया जाता है।


(6)
गुरू नानक जयंती के समय सभी गुरूद्वारों को सजाया जाता है,
जहां प्रात:काल से ही भक्तों की भीड़ लग जाती है।


(7)
इस दिन लगभग सभी गुरुद्वारों में लोगों के लिए बड़े स्तर पर लंगर का आयोजन किया जाता है।


(8)
भारत में पंजाब के अमृतसर शहर में स्थित स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।


(9)
गुरु नानक ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त कर लोगों को सत्य का मार्ग दिखाया
अत: इस दिन को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है।


(10)
उन्होंने जीवन पर्यंत लोगों को शांति और एकता से रहने का मार्ग दिखाया और एक दूसरे की सहायता करने की बात कही।


Please share these 10 lines on Guru Nanak Dev Ji in Hindi – गुरु नानक देव जयंती पर निबंध with your friends and relatives and also share your feedback below.

Leave a Comment