10 lines on Sparrow Bird in Hindi गोरैया चिड़िया पर निबंध 10 लाइन to learn and write Hindi Essay / Speech for class 1 2 3 4 5 6 7 8 9 and 10 students. These few lines about Sparrow Bird are collected from different sources. You may also check some best 10 lines on Dog on our site.
10 lines on Sparrow Bird in Hindi
गोरैया चिड़िया पर निबंध 10 लाइन
(1)
चिड़िया बहुत छोटी और प्यारी पक्षी होती है।
(2)
चिड़ियाँ लगभग पुरे विश्व में पाई जाती है।
(3)
चिड़िया के पंखों का रंग भूरा, काला और सफेद होता है।
(4)
यह बहुत ही छोटी होती है, इसके दो पैर, दो आँखें, दो छोटे पंख और एक पीले रंग की चोंच होती है।
(5)
चिड़िया सर्वाहारी होती हैं इसलिए ये भोजन में अनाज, फल, बीज और कीड़े आदि खाती है।
(6)
ये पेड़ों पर अपना घोसला बनाकर रहती है। यह कभी कभी हमारे घरों के अन्दर भी घोसला बना लेते है।
(7)
यह चोंच से पानी पीती है। उसी से रोटी का जरा-सा टुकड़ा, दाना, चावल, अनाज का कण उठाकर कुतर-कुतरकर खा लेती है ।
(8)
चिड़िया में नर और मादा की पहचान उनके पंखों के रंग के आधार पर की जा सकती है।
(9)
चिड़िया 46 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से उड़ सकती है।
(10)
चिड़िया हमेशा मनुष्य के आसपास ही रहती है जिससे उसे निरंतर भोजन मिलता रहे।
*** So friends, share these 10 lines on Sparrow Bird in Hindi posted here with your friends and love ones ***