World Kidney Day Slogan in Hindi with Poster Image – आपको इस आर्टिकल में विश्व किडनी दिवस पर स्लोगन व नारे पोस्टर व इमेज के साथ मिलेंगे जिनको आप डाउनलोड और शेयर करके जागरूकता ला सकते हैं।
दोस्तों विश्व किडनी दिवस हर साल 11 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन को मानाने की शुरुआत 2006 में हुई और इसे 66 देशों में मनाया जाने लगा। विश्व किडनी दिवस हमारे किडनी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक वैश्विक अभियान है। तो चलिए इस पोस्ट और World Kidney Day Slogans के माध्यम से जागरूकता लाएं।
विश्व किडनी दिवस पर स्लोगन व नारे
World Kidney Day Slogan in Hindi
खुद की किडनी से है प्यार,
तो घर का ही ले शुद्ध आहार…जन-जन में जागरूकता फैलाएं,
स्वस्थ किडनी खुशियाँ लाये…मैं एक ग्लास पानी पीता हूँ और एक दूसरों को देता हूँ,
क्योंकि मैं विश्व किडनी दिवस का समर्थन करता हूँ…नियमित व्यायाम करें और खूब पानी पीयें,
स्वस्थ्य किडनी के साथ जीवन जीयें…किडनी की करे हमेशा देखभाल,
क्योंकि यह पूरे शरीर का रखती है ख्याल…किडनी शरीर का महत्वपूर्ण कार्य करता है,
इसके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी है…दर्द की दवाएँ किडनी को हानि पहुंचाती है,
इसलिए डॉक्टर की सलाह से ही दवाएँ लें…अगर आपको को खुद से प्रेम है,
तो 40 वर्ष के बाद किडनी की नियमित जाँच जरूर करे…हमेशा खाये घर का शुद्ध खाना,
अगर अपनी किडनी को स्वस्थ हैं रखनाजल का करे सेवन खूब हमेशा,
तभी रहेगी किडनी स्वस्थ हमेशा…
Final Words – दोस्तों इससे पहले भी हमने आपको स्वास्थ्य पर स्लोगन से अवगत कराया था और इस आगामी किडनी दिवस पर भी आप इस पोस्ट विश्व किडनी दिवस पर स्लोगन व नारे को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके जागरूकता ला सकते हैं।