Best 20+ Chanakya Suvichar in Hindi – चाणक्य सुविचार

Chanakya Suvichar in Hindi and चाणक्य सुविचार with Chanakya Suvichar on Success / Love and Life with Images and Photos to download and share on social media like Whatsapp and Facebook. These Chanakya Quotes in Hindi are in both image and text format to share. Earlier we shared some best Goal Quotes on our site.

Chanakya Suvichar In Hindi

चाणक्य अपनी नीति शास्त्र के लिए जाने जाते थे | दूर दूर तक विदेशों में लोग उनकी नीतियों का लोहा मानते थे आचार्य चाणक्य एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपनी विद्वत्ता और क्षमताओं के बल पर भारतीय इतिहास की धारा को बदल दिया। मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चाणक्य कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री के रूप में भी विश्वविख्‍यात हुए। इतनी सदियाँ गुजरने के बाद आज भी यदि चाणक्य के द्वारा बताए गए सिद्धांत ‍और नीतियाँ प्रासंगिक हैं तो मात्र इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने गहन अध्‍ययन, चिंतन और जीवानानुभवों से अर्जित अमूल्य ज्ञान को, पूरी तरह नि:स्वार्थ होकर मानवीय कल्याण के उद्‍देश्य से अभिव्यक्त किया।

Chanakya Suvichar in Hindi with Images

(1)

भगवान मूर्तियों में नहीं है.
आपकी अनुभूति आपका इश्वर है.
आत्मा आपका मंदिर है.


(2)

अगर सांप जहरीला ना भी हो तो उसे
खुद को जहरीला दिखाना चाहिए.


(3)

इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है,
बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.


(4)

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है.
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.


(5)

जैसे ही भय आपके करीब आये,
उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.

Chanakya Quotes on Love in Hindi

(6)

किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं
जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.


(7)

जब तक आपका शरीर स्वस्थ और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है,
अपनी आत्मा को बचाने कि कोशिश कीजिये;
जब मृत्यु सर पर आजायेगी तब आप क्या कर पाएंगे?


(8)

कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है,
अपने जन्म से नहीं.


(9)

सर्प, नृप, शेर, डंक मारने वाले ततैया, छोटे बच्चे, दूसरों के कुत्तों,
और एक मूर्ख: इन सातों को नीद से नहीं उठाना चाहिए.


(10)

जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को अगर आग लगा दी जाये तो वह पूरा जंगल जला देता है,
उसी प्रकार एक पापी पुत्र पुरे परिवार को बर्वाद कर देता है.

Chanakya Quotes on Life in Hindi

(11)

सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है :
कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं.
ये आपको बर्वाद कर देगा.


(12)

पहले पांच सालों में अपने बच्चे को बड़े प्यार से रखिये.
अगले पांच साल उन्हें डांट-डपट के रखिये.
जब वह सोलह साल का हो जाये तो उसके साथ एक मित्र की तरह व्यवहार करिए.
आपके वयस्क बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र हैं.


(13)

फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है.
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है.


(14)

दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है.


(15)

हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए,
ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए;
विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.

Chanakya Niti Quotes and Suvichar in Hindi

(16)

हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है.
ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो. यह कड़वा सच है


(17)

वेश्याएं निर्धनों के साथ नहीं रहतीं,
नागरिक कमजोर संगठन का समर्थन नहीं करते,
और पक्षी उस पेड़ पर घोंसला नहीं बनाते जिस पे फल ना हों.


(18)

सांप के फन, मक्खी के मुख और बिच्छु के डंक में ज़हर होता है;
पर दुष्ट व्यक्ति तो इससे भरा होता है.


(19)

वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है,
उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है,
क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है. इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ देना चाहिए.


(20)

जो लोग परमात्मा तक पहुंचना चाहते हैं उन्हें वाणी, मन, इन्द्रियों की
पवित्रता और एक दयालु ह्रदय की आवश्यकता होती है.


(21)

सारस की तरह एक बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए
और अपने उद्देश्य को स्थान की जानकारी, समय और योग्यता के अनुसार प्राप्त करना चाहिए.


(22)

व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;
और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है;
और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.


*** So friends, hope you like these Chanakya Suvichar in Hindi with Images – चाणक्य सुविचार on our site, please share your comments below ***

Leave a Comment