Desh Bhakti Shayari in Hindi – इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन देश भक्ति शायरी और सुविचार इमेज फोटो और वॉलपेपर के साथ दिए गए हैं जिनको आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं। हमारे अंदर अपने देश के प्रति सेवा निष्ठा और प्रेम की भावना को देशभक्ति की भावना कहा जाता है।
दोस्तों देशभक्ति की भावना केवल देश के लिए जान देना ही नहीं है। देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे सैनिक, देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीद और देश के विकास की भावना से कार्य करने वाला आम नागरिक भी देशभक्ति का उदहारण प्रस्तुत करता है। आज हम कुछ ऐसे ही बेहतरीन Desh Bhakti Shayari और Army Desh Bhakti Shayari आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आये हैं।
देश भक्ति शायरी | Desh Bhakti Shayari
(1)
अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं
इसी लिए तो मेरा भारत महान है… जय भारत
(2)
आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं…
(3)
तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा हैं…
(4)
अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन
इस पर जो आंख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा
मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन….
(5)
ना हम भुले है ना यह ‘भारत’
आपके बलिदान से है यह ‘हमारा भारत’
Desh Bhakti Shayari in Hindi
(6)
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जो इस देश पर कुर्बान होते हैं,
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को,
जिनके कारन इस तिरंगे का मान होता है….
(7)
खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो…
(8)
देश के लिए प्यार है तो जताया करो,
किसी का इंतजार मत करो…गर्व से बोलो जय हिन्द,
अभिमान से कहो भारतीय है हम…
(9)
रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है…
इन्हें भी पढ़ें –
देश भक्ति स्लोगन | आर्मी सुविचार |
Army Desh Bhakti Shayari
(10)
कभी ठण्ड में ठिठुर के देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाज़त देश की
कभी सरहद पर चल के देख लेना
26 January Desh Bhakti Shayari
(11)
हर दिन, हर पल, देश का गुणगान करें हम,
यह देश हमारी मातृभूमि है, इसका सम्मान करें हम,
कितनी लड़ाई लड़ करके, वीरों ने देश को आजाद किया,
आओ शीश झुकायें इस तिरंगे के आगे और वन्दे मातरम गायें हम।
(12)
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं।
जो मिट गये देश पर, हम सब उनको सलाम करते हैं।
(13)
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
(14)
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
(15)
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
आओ नमन करें उन शहीदों का जो हुए हैं कुर्बान इस ज़ज्बे से और हमें दे गए हैं यह आज़ादी तोहफे में।
Desh Bhakti Suvichar, Anmol Vachan & Quotes in Hindi
(16)
भारत भूमि है महान, इसकी मिट्टी मेरा मान,
इसके गली और कूचे पल-पल भूले न भूलें,
रंग यहाँ के हैं दो-चार, भारत भूमि है महान,
माटी की सोंधी खुशबू लिए तितलियाँ घूमे चारों ओर,
इसकी भीनी खूशबू फैलायें चारो ओर
भारत भूमि है महान, इसकी मिट्टी मेरा मान।
(17)
इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना,
देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना,
यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना।
(18)
मेरा भारत सब देशों से महान है।
नहीं है ऐसा कोई अन्य देश,
युगों बीतने पर भी वैसा ही है परिवेश,
विभिन्नता में एकता के लिए, प्रसिद्ध है हर प्रदेश,
प्रेम, अहिंसा, भाईचारे का जो है देता संदेश।
(19)
भारत माता तेरी गाथा,सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान।
(20)
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
FAQ
Q : देश भक्ति क्या है ?
Ans : अपने देश के लिए प्रेम और भक्ति की भावना को देशभक्ति कहते है।
Q : देश भक्ति गीत क्या है ?
Ans : देश भक्ति की भावना को गीत और शायरी के माध्यम से बयां करने की एक कला है।