Slogan On Save Tiger In Hindi – आज हम जानेंगे बाघ बचाव पर स्लोगन व नारे इमेज और पोस्टर के साथ जिनको आप डाउनलोड करके शेयर कर सकते हैं और बाघ बचाओ के लिए जागरूकता ला सकते हैं।
जंगल का राजा कहलाये जाने वाली बाघ को कौन नहीं जानता, शक्ति और फुर्ती ही एक बाघ की असली पहचान है। एक रिसर्च के अनुसार करीब सौ वर्ष पहले पूरी दुनिया में करीब एक लाख बाघ हुआ करते थे लेकिन आज इनमें से सिर्फ तीन से चार हज़ार बाघ ही बचे हैं। आपको ये भी बता दें की बाघों में पायी जाने वाली करीब 9 उपप्रजातियां पूरी तरह से लुप्त हो चुकी है। तो चलिए एक प्रयास हम भी करते हैं और शेयर करते हैं आप लोगों के सामने बाघ बचाव पर स्लोगन व नारे।
बाघ बचाव पर स्लोगन व नारे | Slogan On Save Tiger In Hindi
- जंगल के बाघ बचाओं,
प्रकृति को नष्ट होने से बचाओं… - बाघ वनों की शान है,
इन्हें बचाना हमारा काम हैं… - बाघ है वन्य जीव की डोर,
इसे न तोड़ो, इसे न मारो… - बाघ है वन का सवेरा,
इसके बिना जंगल है अधूरा… - जंगल के बाघ बचाओ,
प्रकृति का संतुलन बिगड़ने से बचाओं… - जन जन की हैं यही आवाज,
बाघ बचाओ, बाघ बचाओ… - बाघ पर न करो तुम वार,
ये भारत की आन, बान एवं शान… - हम सब को यह सोचना है,
बाघों की हत्या को रोकना है… - बाघ का बचाव करें,
प्रकृति की रक्षा करे… - जो बाघों को मारने के लिए हथियार थमाए,
आओ मिलकर उन शिकारियों को भगाएं…
तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारा ये लेख बाघ बचाव पर स्लोगन व नारे | Slogan On Save Tiger In Hindi पसंद आया होगा हमारी साइट पर आप 10 Lines on Tiger in Hindi भी पढ़ें।