Swachh Bharat Abhiyan essay in hindi or स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध – स्वच्छ भारत अभियान को सरकार द्वारा देश की स्वच्छता के प्रतीक के रूप में शुरू किया गया है।
स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
Swachh Bharat Abhiyan Essay
स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गाँधी जी ने देखा था। अपने सपने के संदर्भ में गाँधीजी ने कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है
और स्वच्छता ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का एक अनिवार्य भाग है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गांधीजी के विचारों से प्रेरणा लेकर गांधीजी के 145 वीं जन्मदिवस, 2 अक्टूबर 2014 को
वाल्मीकि बस्ती में सफाई करके इस अभियान का प्रारंभ किया था। इस अभियान के अंतर्गत भारत देश के सभी शहरों,
ग्रामीण इलाकों, मोहल्लों, और गलियों में साफ सफाई करना शामिल हैं।
यह एक राजनीति मुक्त अभियान है और देशभक्ति से प्रेरित है। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जिम्मेदारी है और इस देश को
स्वच्छ देश बनाने के लिए हर भारतीय नागरिक की भागीदारी की आवश्यकता है।
अब समय आ गया है
कि हम सवा सौ करोड़ भारतीय अपनी मातृभूमि को स्वच्छ बनाने का प्रण करें।
क्या साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी है? क्या यह हम सभी की जिम्मेदारी नहीं हैं?
हमें यह नजरिया बदलना होगा। और हमारे भारत देश को स्वस्थ और स्वच्छ बनाना होगा।
भारत के प्रत्येक घर में शौचालय होना बहुत ही जरूरी है और
खुले में शौच करने की प्रवृति को बंद किया जाना भी बहुत जरूरी है।
अगर हम स्वच्छ और सुंदर माहौल में न रहें तो हमें गंदगी से अनेक प्रकार की बिमारियों
और परेशानियों का सामना करना पड़ता है,
जिसके लिए हम खुद जिम्मेदार होते हैं।
हम सभी यही सोचते हैं कि अपने घर और आस-पास की सफाई रखें लेकिन सफाई करने के बाद कूड़े-कचरे को
इधर-उधर फेंक देते हैं,
जबकि यह मोहल्ला, यह शहर, यह देश ही तो हमारा घर है इसलिए
हमें सिर्फ हमारे घर को ही स्वच्छ नही करना है बल्कि
पूरे देश को स्वच्छ करना होगा।
इस अभियान में प्रमुख रुप से खुले में शौच मुक्त भारत बनाने पर जोर दिया गया है क्योंकि आज भी हमारे गांव में अधिकतर घरों में
शौचालय की सुविधा नहीं है, जिसके कारण लोग बाहर शौच करने जाते हैं, जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और साथ ही नई
बीमारियां भी जन्म लेती हैं।
निष्कर्ष
इस अभियान के अंतर्गत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई गई है।
इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय बनाने की योजना है और
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में शौचालय
बनाने की योजना है। स्वच्छ भारत अभियान में गरीब लोगों एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को
शौचालय बनवाने के लिए
सरकार की तरफ से अनुदान भी दिया जाएगा।
जैसा कि हमने सभी ने कहावत में सुना है कि “स्वच्छता भगवान की ओर अगला कदम है”।
हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि अगर
भारत की जनता द्वारा प्रभावी रूप से इसका अनुसरण किया गया तो आने वाले कुछ वर्षों में
स्वच्छ भारत अभियान से पूरा देश भगवान
का निवास स्थल सा बन जाएगा।
तो दोस्तों ये था Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi आप अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं।