महिला दिवस पर स्लोगन व नारे | Womens Day Slogans in Hindi

Women’s Day Slogans in Hindi and महिला दिवस पर स्लोगन with Women’s Day Slogan Poster to share and spread awareness about the day. You will also get these slogans with images and photos. Earlier we posted some Women’s Day Quotes in Hindi on our site.

women's day slogans in hindi

Women’s Day Slogans in Hindi

(1)
हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती हैं,
पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती हैं…


(2)
मां के साथ ममता मिलती,
बहन से मिलता हमेशा दुलार,
नारी शक्ति को पूजनीय समझो,
ये लगाती जीवन नैया पार…


(3)
अब तो तू अपनी शक्ति को पहचान,
कृष्ण से पहले लोग लेते हैं राधा का नाम…


(4)
बेटी-बहु कभी माँ बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है…


(5)
मुस्कराकर, दर्द भुलाकर
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति हैं एक नारी…


(6)
जहां नारियों का आदर होता है,
वहां देवता निवास करते हैं…


(7)
जहां होता हो नारी शक्ति का अपमान
जान लीजिए वो स्थान तो है नर्क समान…


(8)
माँ, बहन, पत्नी, बेटी है वो,
जीवन के हर सुख-दुःख में शामिल है वो…


(9)
गर्भ से निकली आँखें खोली,
पहला शब्द मैं माँ बोली,
जीवन में स्नेह का रस घोली,
पहला शब्द मैं माँ बोली…


(10)
मासूमियत – बेटी हूं मैं
केयर – बहन हूं मैं
अंडरस्टैंडिंग – दोस्त हूं मैं
डेडीकेशन – पत्नी हूं मैं
दिव्य – मां हूं मैं
आशीर्वाद – दादी हूं मैं
एक में अनेक हूं मैं
नारी हूं मैं, नारी हूं मैं…


*** So friends, hope you like these Women’s Day Slogans in Hindi – महिला दिवस पर स्लोगन on our site, please share your comments below ***

Leave a Comment